हमीद सेतु में आई दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक विभाग सहित प्रशासनिक महकमे मे अफरातफरी

By: Izhar
Mar 08, 2019
339

गाजीपुर: एक बार फिर से अचानक गंगा नदी में बने हमीद सेतु में दरार आ जाने कि वजह से  यातायात को रोक दिया गया है। गंगा नदी पर बने हमीद सेतु के पिलर 7 एवं 6 के मध्य ज्वाईंटर नंम्बर 14 की दोनों तरफ की रोलर बेयरिंग आज सुबह करीब 10 ईंच धंस गई ।जिसके चलते विभाग सहित प्रशासनिक महकमें में अफरातफरी मची गयीं। जिलाधिकारी के बालाजी ने किसी भी संम्भावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए भारी वाहनों के परिचालन पर अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।  थानाध्यक्ष सुहवल ने बताया कि पुल में आई दरार के चलते दोनों तरफ पुलिस फोर्स तैनात है और भारी वाहनों के आवागमन को रोक लगा दिया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?