To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ठाणे : उल्हासनगर नं ३ मे :दोपहर तीन बजे के करीब इंदिरा गांधी मार्केट, महाराजा हॉल के पास , मेमसाब नमक ५ मंजिला का मलबा गिराने की सूचना मिलाने क्र बाद पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारियों ने कार्य राहत के लिए मौके पाहुच कर आस्थानीक जनता की मदद से लोगो को बहार निकला गया कर घायलों को दवाखाने पाहुचाया गया । दमकल व पुलिस के जाँच मे पाया की जिसका दूसरी मंजिल व पहिली मंजिल का छत निचे साई आशिर्वाद क्लिनिक में गिर जाने के कारने क्लिनिक में काम करने वाले के साथ ईमारत में रहने ३ लोगो की मृत्यु हो होगी, और ३ लोग घायल हो गये मरने वाले के नाम .,नितू साजेदा (60 वर्षे/स्त्री) 2.अनिता मोर्या(30 वर्षे//स्त्री) 3.प्रिया मोर्या(03 वर्षे/ /स्त्री )जखमी लोगो के नाम श्रीमती. हिराखेम चंदानी(80 वर्षे/स्त्री) श्रीमती. वंदाना मोर्या(24 वर्षे/स्त्री)खुशी मोर्या(02 वर्षे/स्त्री)इन सभी का सेंट्रल हॉस्पिटल उल्हासनगर में भर्ती करके ईलाज किया जा रहा है जिसकी जानकारी उल्हासनगर आरोग्य केंद्र डॉक्टर ने दिया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers