एम हलिमा शादिया पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र दिवस खूब जोर शोर से मनाया

By: Izhar
Jan 27, 2019
252

गाजीपुर:जमानियां क्षेत्र के आज एम हलिमा शादिया पब्लिक स्कूल में 70 वा गणतंत्र दिवस खूब जोर शोर से मनाया गया बच्चों ने अपने अपने प्रोग्राम पेश किया किसी ने भाषण दिया तो किसी कौमी गीत पेश किया विद्यालय के संस्थापक आफताब अजहर नदवी ने ध्वजारोहण किया प्रिंसिपल अरविंद कुमार गुप्ता ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने देश की आजादी देश की क्या महत्व है आफताब अजहर नदवी ने भी बच्चों को नसीहत की मुल्क के वफादारी के बारे खुब समझाया बाहर से आये हुए अतिथियो ने बच्चों की खुब तारीफ की ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?