अति जोखिम वाली प्रसूताओं को सावधानी बरतने की दी गई सलाह प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 30 महिलाओं की हुई जाँच

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2019
387

जौनपुर : :मछलीशहर प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अति जोखिम प्रसव वाली गर्भवती 30 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।उन्हें परीक्षण के बाद सावधानी बरतने की सलाह दी गई।उक्त योजना के तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख को सी एच सी में कैम्प का आयोजन कर एच् आर पी (हाई रिश्क प्रेग्नेंसी)वाली 30महिलाओं का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन तथा सुगर और अन्य शारीरिक बीमारी का परीक्षण किया गया है।जिन महिलाओं की स्थिति दयनीय रही उन्हें खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी गई ।साथ ही प्रसव के समय जिला अस्पताल में  चिकित्सको की देखरेख में प्रसव कराने कीहिदायत दी गई।अस्पताल के अधीक्षक डॉ0रफ़ीक ने महिलाओं का परीक्षण किया।उन्हें सूक्ष्म जलपान और फलाहार कराया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?