To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर- जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019 में जनपद के सभी मतदान स्थलों पर मतदान में ईवीएम के साथ वीवी पैट का प्रयोग होगा। ईवीएम के साथ वीवीपैट प्रणाली में मतदान कराने की प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी आम जनमानस ,राजनीतिक दलों ,समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, ओपिनियन मेकर्स, शिक्षा व प्रेस/ मीडिया आदि को दिया जाना नितांत आवश्यक है।प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु निकाली गई ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का चयन राजनीतिक दलों की उपस्थिति में मय वीडियोग्राफी किया जाना आवश्यक है। साथ ही प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु निकाली गई ईवीएम तथा वीवीपैट की सूची को तदनुसार एटीएस पर दर्ज करते हुए राजनैतिक दलों तथा आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी।साथ ही ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु स्ट्रांग रूम से निकालने का दिनांक 8 जनवरी दोपहर 1:00 बजे निर्धारित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु जनपद में बनाए जा रहे मतदान केंद्र /सेंटर, ईवीएम मशीन, मास्टर ट्रेनों की संख्या की जानकारी ली तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम तथा वीवीपैट के कार्य प्रणाली के संबंध में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट के कार्य प्रणाली प्रदर्शन के दौरान उसने उसने डमी सिंबल का ही प्रयोग किया जाए ।जो भी मशीनें प्रदर्शन में प्रयोग लाई जाएंगी उस पर एक पीले रंग का स्टीकर मार्क अवश्य चस्पा किया जाए। जिससे उसकी पहचान हो सके और दोबारा मतदान के लिए प्रयोग ना हो। समस्त उपजिलाधिकारी मास्टर ट्रेनर के साथ जनपद तथा तहसील मुख्यालय पर कम से कम दस ऐसे स्थानों पर वीवीपैट जागरूकता संगोष्ठी कराते हुए एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर फोटोग्राफी कर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर अपने पास एक रजिस्टर अवश्य रखेंगे, जिसमें वोट करने वाले लोगों की पूरी डिटेल्स अवश्य भरेंगे। जिलाधिकारी ने जिला एवं तहसील मुख्यालय पर एक वीवीपैट जागरूकता केंद्र खोलने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार सिंह ,जिला विकास अधिकारी,अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers