दिव्यांग उमेश सिंह को धारा 107 /16 में पाबंद करने पर दरोगा और सिपाही सस्पेंड

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 06, 2019
404

गाजीपुर- जमानिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रायपुर के दिव्यांग उमेश सिंह को धारा 107 /16 में पाबंद करने पर आरोपी दरोगा और सिपाही पर कठोर कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान गाजीपुर में सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने जमानियां कोतवाली के उपनिरीक्षक काशीनाथ दुबे तथा सिपाही मुंशीलाल को निलंबित कर दिया। यह कार्यवाही क्षेत्राधिकारी जमानियां द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपने के बाद की गई। पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 7 जनवरी 2019 को हाईकोर्ट इलहाबाद के आदेश पर रायपुर ग्राम सभा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन होना है। इस चयन प्रक्रिया मे अशांति की आशंका जताई जा रही थी। कुछ लोग चयन प्रक्रिया में अशांति फैला सकते हैं ऐसे में पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही सतर्कता बरते हुए कुछ लोगों को धारा 107/ 16 के तहत पाबंद किया गया था। पाबंद किये गये लोगों में 68 वर्षीय उमेश सिंह दोनों हाथ से दिव्यांग है तथा एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर को भी नामित किया गया था। दैनिक जागरण समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया तथा खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिह ने कठोर कार्रवाई किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?