लक्ष्मी इंजीनियरिंग वर्क्स के परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों की बैठक संपन्

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 05, 2019
341

गहमर:  स्थानीय गांव के लक्ष्मी इंजीनियरिंग वर्क्स के परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों की एक बैठक शनिवार को संपन्न हुई जिसमें स्थानीय क्षेत्र के बारा गांव से लेकर कर्मनाशा पुल तक टीवी रोड के निर्माण का कार्य रोक दिए जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया।। वक्ताओं ने कहा निर्माण कार्य को बंद कर दिए जाने से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि इस सड़क का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था धर्मराज कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बारा गांव से लेकर कर्मनाशा पुल तक लगभग आधा किलोमीटर सड़क छोड़ दिए जाने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के जेई एवं धर्म राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत घाटी से बात की तो उनका कहना था कि नक्शा फाइनल होने के लिए लोक निर्माण विभाग के चीफ के यहां गया हुआ है। नक्शा फाइनल होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।उक्त बैठक में गहमर पूर्व प्रधान मुरली कुशवाहा,, मुन्ना पांडे, छुरी पांडे, प्रहलाद सिंह, श्रीराम यादव, मिंटू आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?