To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुज़म्मिल खान
गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज विकास भवन सभागार में जनपद मंे 09 माह से 15 वर्ष के बच्चो को लगाये जाने वाले मिजल्स रूबेला टिकाकरण के सम्बन्ध में अबतक किये टिकाकरण के बारे में जानकारी ली। प्राप्त सूचि केे अनुसार आज तक की रिपोर्ट के अनुसार 72 प्रतिशत बच्चो का टिकाकरण होना पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत टिकारण हेतु द्वितीय चरण अभियान में जनपद कंे समस्त स्कूलो, मदरसो, आंगनवाडी केन्द्रो में छूटे हुए बच्चो को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द टिकाकरण किये जाने का निर्देश दिया गया।उन्होने जनपद के किसान इण्टर कालेज, मढियां सैदपुर, बी.एल.ई, स्कूल सरायकासिम सैदपुर, आदर्श बौद्ध इण्टर कालेज छावनी लाईन, शिवपुजन इ.कालेजआदर्श बाजार, गाजीपुर, कमला सिंह पब्लिक स्कूल सिपाह अलावलपुर कासिमाबाद,सुदेश्वरी पब्लिक स्कूल परसादपुर छावनी लाईन सुबारकपुर, एम.ए.जे.वी.प्राइमरी स्कूल इन्दिरा नगर सैदपुर, मदरसा इस्लामिलया मिस बाहुल ओलमनवाबगंज, मदरसा मोसलम ओलूम सकलेनाबाद, कदरसा अरबियर इस्लामिया खुदाईपुरा,मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद रजदेपुर एंव मदरसा अल इसलामिया मुस्तफाबाद के प्रधानाचार्य एवं संस्थापक को नोटिस जारी करते हुए सख्त निर्देश दिया कि अगर दिनांक 03.01.2019 तक स्कूल, मदरसा में पढने वालो बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चत करते हुए उनका टिकाकरण नही किया गया तो सम्बन्धित की मान्यता निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगीं। उन्होने समस्त एम.ओ.वाई.सी, एम.ओ. को एक संकल्प लेते हुए अपने एरिया के बच्चो की पूरे फैमिली/चाइल्ड वाईज चेक करते हुए टिकाकरण का कार्य पूर्ण करने को कहा । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी जिससे की टिकाकरणके अभाव में किसी भी बच्चे का जीवन बरबाद हो। बैठक में जिला विकासअधिकारी एम0लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी जी.सी.मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, ए.सी..एम.ओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं अन्य जनपदस्त रीय अधिकारी उपस्थित थंे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers