देवकली ब्लाक की बीडीसी भगवंती देवी ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 02, 2019
314

 गाजीपुर-।मामला देवकली ब्‍लाक की बीडीसी सदस्‍य भगवंती देवी पत्‍नी राजेंद्र कुशवाहा के साथ हुआ है। भयभीत पतिऔर पत्नी ने एसपी से मिलकर जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है। बीडीसी सदस्‍य भगवंती देवी आज बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह ने मिलकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बृजेश यादव उर्फ गुड्डू यादव निवासी दवोपुर थाना नंदगंज दो-तीन आदमी के साथ राइफल बंदूक लेकर मेरे घर आये और कहा कि मेरी पत्‍नी साधना यादव देवकली ब्‍लाक के प्रमुख माधुरी यादव पत्‍नी सच्‍चेलाल यादव के विरुद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव ला रही है, जो हम कागज देंगे उसपर हस्‍ताक्षर करना पड़ेगा नही तो तुम्‍हारे पति को जान से मार देंगे और जबरदस्‍ती मेरे पति राजेंद्र कुशवाहा के चारपाई पर 18 हजार रुपया फेंक कर चले गये और अविश्‍वा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?