अराजक तत्वों ने विद्यालय में किया तोड़फोड़ :मुख्यद्वार व आलमारी का ताला तोड़ा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2018
393

मछलीशहर : कोतवाली क्षेत्र के जमुहर गांव में अराजक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय का बीती रात मुख्यद्वार व आलमारी का ताला तोड़कर क्षति पहुंचाया ।प्रधानाध्यापक रोहित यादव ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है । उक्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विद्यालय में विगत दो दिनों से शरारती तत्वों द्वारा लगातार तोड़फोड़ किया जा रहा है ।शिक्षक छात्र जब विद्यालय पहुंचते हैं तो मुख्यद्वार का ताला टूटा मिलता है । अंदर घुसने पर आलमारी का ताला भी तोड़कर उसमें रखा बच्चों के वितरण का स्वेटर,मोजा व आवश्यक कागजात बिखरा मिलता है ।जिसकी सूचना 100 डायल को भी दी गई ।विद्यालय प्रशासन व अभिभावकों,ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के विरुद्ध कोतवाल अनिल कुमार सिंह से कार्यवाही की मांग किया है । कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?