मुख्तार अंसारी की 93 वर्षीय मां राबिया अंसारी की हालत नाजुक, हास्पिटल में भर्ती

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 27, 2018
436

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के मां राबिया अंसारी 93 वर्ष की हालत नाजुक हो गयी है। जिन्‍हे शम्‍मे हुसैनी हास्पिटल गंगा ब्रिज के नीचे भर्ती कराया गया है। चिकित्‍सको ने राबिया अंसारी को आईसीयू में बेंटीलेटर पर रखा है। बसपा के युवा नेता मन्‍नू अंसारी ने बताया कि दादी की तबियत पिछले दो हफ्तो से खराब है लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्‍हे अस्‍पताल लाया गया है। चिकित्‍सको के अनुसार दादी की तबियत में कोई सुधार नही हो रहा है। ब्‍लड प्रेशर लगातार गिरता जा रहा है और शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया है। राबिया अंसारी के तबियत खराब होने की खबर सुनकर अंसारी बंधुओ के शुभचिंतको ने अस्‍पताल में जाकर हालचाल लिया है। राबिया अंसारी के तीन पुत्र सिबगतुल्‍लाह अंसारी, अफजाल अंसारी और मुख्‍तार अंसारी है । इनकी तीन पुत्रियां भी है जो अपना खुशहाल वैवाहिक जीवन व्‍यतीत कर रही है। ज्ञातव्‍य है कि राबिया अंसारी के पति स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी व नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद के पूर्व चेयरमैन सुभानउल्‍लाह अंसारी की मौत कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?