अज्ञात हमलावरों ने सीमा सुरक्षा बल के जवान को गोली मारकर कर कि हत्या, बाइक लेकर फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2018
348

गाजीपुर :करंडा थाना के अंतर्गत आने वाले मल्लाह पूरा (ग्राम सभा कटारिया) के निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीमा सुरक्षा बल का जवान अपने छोटे भाई के साथ चंदौली जनपद स्थित महुजी गांव में स्थित अपने खेत पर गया था। वहां से ट्रैक्टर पर वह पुआल लदवा कर और खुद बाइक चलाकर वापस अपने घर कटारिया आ रहा था ।पीपा पुल पर अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारकर मार दिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए ।पीछे ट्रैक्टर पर पुआल लेकर आ रहे भाई की नजर जब अपने घायल बड़े भाई पर पड़ी तो वह तत्काल घायल भाई को लेकर जिला चिकित्सालय गाजीपुर आया ।यहां उपचार के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान रामनिवास चौधरी पुत्र राजनाथ चौधरी की मृत्यु हो गई ।रामनिवास चौधरी की तीन बच्चे हैं जो सनराइज स्कूल में पढ़ते हैं। पति की हत्या से आहत पत्नी तथा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?