करवा चौथ पर देशभर में मची खरीदारी की धूम

By: Surendra
Oct 16, 2025
38

देशभर में करवा चौथ पर 28 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार अनुमानित वहीं दिल्ली में 8 हज़ार करोड़ रुपए के व्यापार की संभावना

मुंबई :  कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया कि आज देशभर में करवा चौथ का पावन पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी बाजारों में उमड़ रही हैं। दिल्ली सहित देश के हर बाज़ार, मॉल और मार्केट में रौनक का माहौल है।करवा चौथ के त्योहार को लेकर आज बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में खरीदारी कर रही हैं।इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। त्योहार के मद्देनजर, पूजा से संबंधित सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।व्रत के दौरान महिलाएं दिनभर बिना पानी पिए रहती हैं और रात को चंद्रमा निकलने के बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं। 

दिल्ली का चाँदनी चौक देश का सबसे बड़ा थोक बाज़ार है जहाँ त्यौहारों की गहमागहमी बहुत जोरों पर रहती है।चाँदनी चौक के सांसद तथा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि कल दिल्ली सहित देश भर के बाजारों में जिस प्रकार से खरीदारों का तांता उमड़ा है और आज करवा चौथ के दिन जिस प्रकार की उपभोक्ताओं की भीड़ बाजारों में खरीदी के लिए देखी जा रही है तथा उससे प्राप्त फीडबैक के आधार पर यह संभावना है कि देश भर में करवा चौथ पर अब लगभग 28 हज़ार करोड़ का कारोबार होगा वहीं दिल्ली में ही यह व्यापार 8 हज़ार करोड़ के क़रीब रहने का अनुमान है। पिछले वर्ष यह कारोबार लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपए का हुआ था वहीं वर्ष 2023 में करवा चौथ पर लगभग 15 हज़ार करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था। 

श्री खंडेलवाल ने बताया कि करवा चौथ से जुड़े पारंपरिक सामान जैसे साड़ी, लहंगे, पूजा थाली, छलनी, मिट्टी के करवे, मिठाइयाँ, गिफ्ट आइटम्स, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स की बिक्री में भारी तेजी आई है। इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर, मेहंदी आर्टिस्ट्स और सैलून में भी दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं। इससे देश भर में छोटे कारीगरों तथा आर्टिस्टों को बड़ा रोजगार मिला है वहीं देश भर में बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से भी करवा चौथ पूजन के आयोजन किए गए। 

दिल्ली के चांदनी चौक, सदर बाज़ार, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, करोल बाग, राजौरी गार्डन, कमला नगर, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, रोहिणी, कनॉट प्लेस, ख़ान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार जैसे प्रमुख बाजारों में लोगों की भीड़ से दुकानों पर पैर रखने की जगह नहीं रही।इस बार करवा चौथ से पहले कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में की गई कटौती ने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राहत दी है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वदेशी बेचने एवं खरीदने का आह्वान देश भर के व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं ने बड़े तरीके से अपनाया है जिससे खरीदारी में बड़ा उछाल देखा गया।

कैट श्री उदय सुरेश भाई ठक्कर ने बताया कि कैट के अनुसार, यह पर्व न केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक है बल्कि घरेलू व्यापार को भी नई ऊर्जा देता है। देशभर में लाखों छोटे व्यापारी और स्थानीय दुकानदारों को इस अवसर पर भरपूर व्यापार मिला है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?