पुलिस की पिटाई से बीजेपी कार्यकर्त्ता की मौत,दोषी पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 11, 2025
311

By : रिजवान अंसारी 

 गाजीपुर :  पुलिस की पिटाई से बीजेपी के एक कार्यकर्त्ता की मौत का मामला सामने आया है।गाजीपुर में थाने में पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान घायल बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद लोगों में रोष बना है।मामला नोनहरा थाने में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का है।गाजीपुर के नोनहरा थाने में 9 सितम्बर को बीजेपी कार्यकर्त्ता धरना दे रहे थे।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीजेपी कार्यकर्त्ता थाना परिसर में धरना दे रहे थे।आरोप है कि 9 सितम्बर की आधी रात को थाने में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।आरोप है पुलिस ने थाने में लाइट बंद कर प्रदर्शनकारियों की बर्बर पिटाई की।पुलिस के लाठीचार्ज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।पुलिस की पिटाई से कई बीजेपी कार्यकर्त्ता घायल हुए थे।जिसमे आज एक बीजेपी कार्यकर्त्ता सियाराम उपाध्याय की मौत हो गयी।लाठीचार्ज के दौरान पुलिस की पिटाई बीजेपी कार्यकर्त्ता सियाराम गम्भीर रूप से घायल हुआ था,और आज अपने घर मे उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद उसके गांव रुकन्दीपुर में बड़ी संख्या में बिजेली कार्यकर्त्ताओं और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।मृतक बीजेपी कार्यकर्त्ता सियाराम दिव्यांग था,और बताया जा रहा है पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान वो भाग नही पाया और जमीन पर गिर पड़ा,जिसके बाद पुकिस वालों ने उसकी निर्ममता से पिटाई की।किसी तरह वो अपने घर पहुंचा।घर पर ही उसका इलाज चल रहा था।लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।बीजेपी कार्यकर्त्ता की मौत के बाद बीजेपी कार्यकर्त्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।जबकि मृतक के परिजनों ने पूरे मामले को लेकर इंसाफ की गुहार लगाई है।लोग दोषी पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।जबकि इस मामले में गाजीपुर एसपी ईरज राजा पुलिस की सफाई में अलग ही बयान देते नजर आ रहे है।उनका दावा है कि दो पक्षो के आपसी विवाद में एक पक्ष के लोग थाने में आकर बैठ गए।इस दौरान लाइट चली जाने से अफरातफरी मच गई।बिजली चले जाने के बाद धरना दे रहे लोग थाने से चले गए।एसपी का दावा है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?