मुंबई हाईकोर्ट के आदेश का सरेआम पुलिस व मनपा कर रहे उल्लंघन अवैध कारोबारियों से कररहे है मोटी कमाई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 02, 2025
225

एमआरए, पोलिस थाने और, मनपा ए विभाग, के अधिकारी अनेक शिकायतों के बावजूद फेरीवालों पर कारवाई नहीं


By: मो आसिफ सिद्दीकी

मुंबई : मनपा ए विभाग के अंतर्गत अवैध फेरीवाले का फूटपाट पर सरेआम अवैध लगा कर प्रशासन को चुनौतियां दे रहे है। 

जब की कुछ महीने पहले हाईकोर्ट ने आदेश आया कि फूटपाट पर अवैध तरीके कर रहे धंधा करने वाले को हटाया जाए लेकिन मनपा व पुलिस अधिकारियों ने आदेश का सरेआम  कर रहे उल्लंघन अवैध कारोबारियों से कर रहे है मोटी कमाई ?

आप देख सकते आहे मनपा व पुलिस अधिकारियों सरेआम फेरीवालों से धंधे साठगांठ करते नजर आ रहे है । 


फेरीवालों के आगे सरेंडर दिखाई दे रहे हैं, आप इस तस्वीर में देख सकते हैं । ये तस्वीरें है, फ्लोरा फाउंटेन वीर नरीमन रोड एम जी रोड फोर्ट मुंबई, वीर नरीमन रोड एम जी रोड मुल्ला हाउस यूसुफ बिल्डिंग के नीचे और फुटपाथ पर पूरी तरह से बड़ी बड़ी छतरी लगा कर पूरा कब्जा किये हुए हैं,


एमआरए पोलिस स्टेशन, की हद में बीट चौकी नंबर 3, पर अवैध फेरीवालों का दबदबा कायम है।  हो भी क्यों न पोलिस और बीएमसी का साथ जो है जहां एक तरफ बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पोलिस कमिश्नर अवैध फेरीवालों के खिलाफ सख्त कारवाई का आदेश देते हैं, वहीं मनपा ए,विभाग के बीएमसी अधिकारी और एमआरए पोलिस स्टेशन के अधिकारी फेरीवालों के ऊपर पूरी तरह से मेहरबान दिखाई दे रही है। 


इस तस्वीर में देखा जा सकता है, पोलिस वाले और फेरीवाले आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं, पूरे फुटपाथ पर अवैध फेरीवालों का कब्जा बरकरार है, 

(रिपोर्टर ) मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?