गाजीपुर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में पिता पुत्र की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2025
257

गाजीपुर : जहाँ एक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गयी।गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गयी है।

 करिमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ पर  टेलर के चपेट में आने से  ग्राम सभा उतराव निवासी बाप-बेटे की दर्दनाक हादसे में  एक मौत और एक गंभीर रूप घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक बाइक से पिता पुत्र पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। ग्रामीणों ने गाजीपुर बलिया मार्ग को जाम कर दिया है। तहसील प्रशासन को जानकारी मिलते ही हाथ पांव फूलने लगे। और मौके पर पहुंच करप्रशासन आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मुन्ना गुप्ता उर्फ उपेंद्र गुप्ता  (32) पुत्र विजय बहादुर गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता विजय बहादुर गुप्ता (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए शव को परिजनों के आने से पहले ही गाजीपुर भेज दिया। घायल पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है पिता और एक ही बाइक से पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।नाराज ग्रामीणों ने गाजीपुर बलिया मार्ग को किया जाम कर दिया है जिसे  मोहम्मदाबाद एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?