गाजीपुर जीजीआईसी की बाउंड्री वाल गिरने से 4 लोग घायल, घायल इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 25, 2025
23

By :  Rizwan Ansari 

गाजीपुर  : शहर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर चारदीवारी आज देर शाम को ढह गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक व्यक्ति का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही सीआरओ, एसडीएम और शहर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कॉलेज के पीछे एक सड़क है, जहां स्ट्रीट वेंडर दुकानें लगाते हैं।

सीआरओ आयुष चौधरी के अनुसार, कॉलेज की पीछे की दीवार लगभग 7 फीट ऊंची थी। इसका ऊपरी 3-4 फीट का हिस्सा अचानक गिर गया। उन्होंने कहा कि दीवार पुरानी थी, लेकिन गिरने के कारणों की जांच की जाएगी। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?