ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2025
53


सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के पचौरी कंपोजिट विद्यालय परिसर में बन रहे निर्माण अधीन आंगनबाड़ी केंद्र के मानक पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में मानक की अनियमित की जा रही है साथ ही एक ग्रामीण ने विवादित भूमि पर ही आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को पत्रक सोप है और जल्द से जल्द निर्माण का रुकवाने की मांग की है।


गहमर कोतवाली क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी शिकायतकर्ता मनोज कुमार कुशवाहा ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए बताया कि कंपोजिट विद्यालय परिसर के बगल में ही उनकी भूमिधरी जमीन है। आरोप लगाया कि मामला विचारधीन होने के बावजूद ग्राम प्रधान के द्वारा उस पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है क्षेत्र पंचायत निधि के लाखों रुपए से कराए जा रहे इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द रुकवाने का अपील किया गया है। वही गांव के ही सोनू उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण कार्य एवं प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री दोयम दर्जे की है। बताएं कि निर्माण कार्य मे उपयोग की जाने वाली ईट तीन नंबर की है जबकि 7- 1 के मसाले से उसकी जोड़ाई का कार्य चल रहा है। मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए घटिया निर्माण कार्य को जल्द से जल्द रुकवाने का मांग किया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने बताया कि विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम संजय यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई है मामले में जाए टीम गठित कर जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?