To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : कलेक्ट्रेट परिसर गाजीपुर मे 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 7.30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर मे पूर्वान्ह 08 बजे झंडारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान से पूरा वातावरण गूंज उठा। उसके पश्चात स्कूली बच्चो मे मिठाइयां बांटी गयी तथा कलेक्ट्रेट परिसर एक पेड़़ मॉं के नाम-2.0 अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता समारोह पर बधाई देते हुए कहा कि आज हम 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे है। यह अत्यन्त महत्वपूर्ण अवसर हमें लम्बे संघर्ष एवं बलिदान के पश्चात प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता,धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को न केवल अक्षुण्ण बनाये रखना जरूरी है, बल्कि सर्वधर्म सम्भाव व भाई चारे की भावना को भी स्थापित करना हमारा पुनीत कर्तव्य है। आज का दिन हमारे देश के ज्ञात-अज्ञात अगणित देश भक्तों तथा शहीदों को स्मरण करने का भी दिन है, जिनके अकथनीय संघर्ष/बलिदान के फलस्वरूप हमें आज यह गरिमामयी दिन मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए इस दिवस को गरिमा एंव सम्मान के साथ मनाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का पुनीत कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव की प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को जनमानस में देने हेतु हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया जिसमें जनपदवासियों की सहभागिता बढ़-चढ़ कर लिया गया। जिलाधिकारी कहा कि अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सबकुछ न्यौछावर का देश को स्वतंत्रता दिलाई हैं, उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता को और सशक्त बनाने का दायित्व हम सभी का है यह भी दायित्व है कि उसके प्रति विशेष तौर पर आने वाली नई पीढ़ी जो राष्ट्र निर्माण के भविष्य के रूप मे उभर कर आ रहे उन्हें जानकारी देना भी महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने देश की एकता आपसी सद्भाव भाइचारे व इंसानियत पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर उन महानुभावों कार्याे का आर्दशपूर्ण स्मरण किया जाए ताकि समाज में मनुष्य और मनुष्यता का महत्व बढ़े। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जनमानस को जागरूक किया जाए इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान को पूरे जोश एवं जन सहभागिता के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए जो जिस पद पर कार्यरत है वह स्वंय की जिम्मेदारी निभाए दूर दराज से आने वाले जन मानस की समस्याओं को सुने तथा उसका संतुष्टिपूर्ण निस्तारित हो और उसे न्याय मिल सकें ताकि आजादी के महत्व से गौरवान्ति हों।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि आप सभी धर्म, रंग, वर्ग आदि भेदभावों को मिटाकर मिल जुल कर प्रतिभाग करें और भावनात्मक एकता स्थापित करें, जिससे राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। कार्यक्रम के प्रश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो/शहीदो के परिजनो को अंगवंत्रम, मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers