To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर: गहमर।दानापुर रेल मंडल के गहमर स्टेशन से इलाहाबाद व कानपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं रहने के कारण गहमर रुट से जानेवाले यात्रियों को पीडिडियू या बक्सर से ट्रेन बदलकर इलाहाबाद व कानपुर जाना पड रहा है। जिससे लोगों में रोष है। बताया जा रहा है कि जनता एक्सप्रेस व लालकिला एक्सप्रेस को वर्षों पहले बंद कर दिये जाने के बाद गहमर स्टेशन से इलाहाबाद व कानपुर जाने के लिए कोलकाता आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन ही यहां पर रुकने वाली एक मात्र ट्रेन थी। जिसका परिचालन भी विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते स्थानीय गांव समेत क्षेत्र के लोगों को इलाहाबाद व कानपुर की रुट में जाने के लिए पहले पीडिडियू जाना पड़ रहा है। वहां से दूसरी ट्रेन पकडने में काफी परेशानी झेलनी पड रही है। समाजसेवी गौरी चौरसिया, सुधीर सिंह, सुनील सिंह बीडीसी, देव उपाध्याय, सिन्टू उपाध्याय, मुन्ना पाण्डेय, रवि सिंह आदि लोगो का कहना है कि कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन जो फिलहाल कलकत्ता से पटना तक चलायी जा रही है उसका रुट विस्तार कर कम-से-कम मुगलसराय तक किया जाये जिससे छोटज स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिल सके।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers