गाजीपुर...साधु वेशधारी युवक का स्टंट करते वीडियो वायरल,

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2025
94

By : रिजवान अंसारी 

पुलिस हिरासत में स्टंटबाज लोगों से स्टंट न करने की करने लगा अपील।

गाजीपुर  : जहाँ साधु वेशधारी एक युवक का स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।खुद को साधु बताने वाले युवक का हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगाते वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साधु वेश मे युवक पहले पुल पर खड़ा दिखता है।फिर पुल की रेलिंग फांद कर गंगा नदी में छलांग लगा देता है।इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।पुलिस ने स्टंट करने वाले साधु को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े जाने के बाद पुलिस हिरासत में स्टंटबाज लोगों से स्टंट न करने की करने की अपील करने लगा।फिलहाल पुलिस ने उसका चालान कर दिया।पकड़े गए गये स्टंटबाज की पहचान मुहम्मदाबाद के सुरेश यादव के रूप में हुई है।जो खुद को  साधु बताता है और अपना नाम आईपीएल बाबा रखा हुआ है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?