जिला प्रशासन द्वारा बाढ से प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2025
17


गाजीपुर :  जिला प्रशासन द्वारा  बाढ से प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण कर प्रभावित लोगो मे राहत सामाग्री , लंच पैकेट, पशुओ के भूसा, एवं मेडिकल टीम द्वारा दवाओ  का वितरण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद मे गंगा का जलस्तर घटाव पर है सायं 5 बजे जलस्तर 63.800 दर्ज है। जनपद में कुल 166 राजस्व ग्राम प्रभावित है। इन राजस्व ग्राम मे कुल 269 मजरे है जिसमे 137 मजरे प्रभावित है। कुल प्रभावित राजस्व ग्राम मे 49 ऐसे ग्राम है जिनमे सड़क से सम्पर्क बाधित है । प्रभावित जनसंख्या पर आज तक कुल 46,400 लंच पैकेट का वितरण तथा प्रभावित परिवारो को आज तक 5870 राहत किट एवं  पशुओ के लिए 786 कुन्तल भूसा का वितरण आज तक किया गया है। बाढ प्रभावित तहसील क्षेत्रो मे 131 बाढ चौकी तथा 18 बाढ शरणालय क्रियाशील है। बाढ शरणालय मे कुल 52 परिवारो के 290 लोग शरण लिये हुए है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?