बाढ़ के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के 102 विद्यालय जलमग्न

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2025
23

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जनपद में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण पांच तहसीलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 150 गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह प्रभावित हैं। हालांकि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर ऊपर बहने के बाद अब प्रति घंटे आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से घट रहा है ।बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है।

बाढ़ के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के 102 विद्यालय जलमग्न हो गए हैं। जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ाई बंद कर दी गई है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने 7 और 8 अगस्त तक इन विद्यालयों में छुट्टी घोषित की है। उन्होंने बताया कि यदि अगले एक-दो दिनों में जलस्तर नहीं घटा। ऐसी सूरत में छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?