गाजीपुर...पी जी कॉलेज में कृषि यूजी-पीजी सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

By: Tanveer
Aug 01, 2025
13

गाजीपुर :  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर कृषि वर्ग का स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार 01 अगस्त से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षाएं 26 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियों को सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को नकल-मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। सुबह की पाली में यूजी द्वितीय सेमेस्टर के 156 पंजीकृत छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें सभी उपस्थित रहे। वहीं सांय पाली छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में 116 विद्यार्थी पंजीकृत थे और सभी ने परीक्षा में भाग लिया। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। विद्यार्थियों ने भी व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने की सराहना की।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?