हेल्थ केयर क्लिनिक के द्वारा निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन

By: Izhar
Jul 27, 2025
46


250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दावों का किया वितरण 


गाजीपुर :  जनपद की पंचायत भवन मनारपुर भंवरी में निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न लोगों से संबंधित करीब 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दावों का वितरण किया गया।

अपना हेल्थ केयर क्लिनिक गंगा विहार कॉलोनी कैथवलिया आलमपट्टी गाजीपुर के द्वारा आयोजित मेडिकल शिविर में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नूरी अहमदी, जनरल फिजिशियन डॉक्टर आर. के पाठक, डॉक्टर हाजी इश्तियाक अहमद त्वचा रोग विशेषज्ञ  के नेतृत्व में विभिन्न रोगों से संबंधित करीब 250 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उनको उचित परामर्श दी गई। रविवार को सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक चले इस शिविर में अधिकांश मरीजो ने अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर चिकित्सकों से बातचीत की एवं परामर्श लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अब्बासी साहब अपने फिता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राकेश यादव रोशन, सुनील यादव, वसीम रजा एवं स्वास्थ्य टीम में डॉ. ए. के. त्रिपाठी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. नवीन त्रिपाठी (जनरल फिजिशियन), डॉ. हाजी इश्तियाक अहमद (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. सादिया फातिमा (महिला रोग विशेषज्ञ), प्रतिमा यादव (काउन्सलर), बबीता सेठ (काउन्सलर) आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?