To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : जनपद में भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने शिरकत की। जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि हमारे सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देकर देश का मस्तक ऊंचा किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों की वीरता और शौर्य से पाकिस्तान की बुरी तरह पराजय हुई। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान मात्र चार दिनों में ही गिड़गिड़ाने लगा था।
मिश्र ने भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि अब हमारे पास ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें और स्वदेशी फाइटर जेट हैं। हमारे रक्षा उपकरणों से पाकिस्तान के सभी ड्रोन हमले बेकार हो गए। पाकिस्तान भारत का कुछ भी नुकसान नहीं कर पाया, बल्कि हमने उसके एयरपोर्ट और सैन्य ठिकाने बर्बाद कर दिए।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में हो रहे विकास का भी उल्लेख किया। मंत्री ने बताया कि रक्षा हथियारों और उपकरणों के लिए यूपी में दो कॉरिडोर हैं। लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल बनती है, जबकि बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर में अन्य रक्षा उपकरण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जिसके जिले कभी बम, बारूद और कट्टे के लिए जाने जाते थे।
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह अपने वजूद के लिए लड़ रहा है। विपक्ष बंद कमरे में बैठकर सिर्फ बाल की खाल निकालने में लगा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सत्ता में उनके दर्जनों मंत्री जेल में रहा करते थे। वे लोग जाति में बांटकर अपनी रोटियां सेंकते हैं।बुलडोजर कार्रवाई पर बोलते हुए मिश्र ने कहा कि बुलडोजर जुल्म और ज्यादती के खिलाफ है। योगी जी माफियाओं की हजारों एकड़ जमीन खाली करा चुके हैं और इन खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए गए हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers