To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : समीर खान
मोहम्मदाबाद /गाजीपुर : कारगिल दिवस के अवसर पर मोहम्मदाबाद अंतर्गत भांवरकोल ब्लॉक के पखनपुरा गांव में कारगिल शहीद इश्तियाक खान के मजार पर समाजसेवी शेख तनवीर अपने साथियों के द्वारा चादर वह फूलों की माला चढ़ाया गया एवं धार्मिक स्तर से फातिहा पढ़ी गई उसके बाद वीर शहीदों की बहादुरी याद करके मिठाइयां बांटी गई।
शेख तनवीर ने बताया कि आज हम सभी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए हमारे ज़िला व मेरे गांव के जांबाज़ सपूत इश्तियाक खान की मजार पर चादरपोसी की और उनके लिए फातिहा पढ़ी। ये सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि हमारी एक जिम्मेदारी है – उन शहीदों को याद रखने की, जिनकी कुर्बानियों की वजह से हम आज आज़ाद हैं।
इश्तियाक खान सिर्फ एक नाम नहीं, वो हमारे समाज की हिम्मत और हौसले की पहचान हैं। हम युवा पीढ़ी से यही कहेंगे कि अपने हीरो को याद रखें, उनके रास्ते पर चलें, और देश की सेवा को अपना धर्म समझें।
वही ग्राम प्रधान जुबैर अहमद का कहना था कि गांव के प्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह भी मानना है कि शहीदों के परिवारों को हमेशा सम्मान और सहयोग मिलना चाहिए – यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर यूसुफ सिद्दीकी, फखरुद्दीन, परवेज, शेख बाबर, इजहार, शेख़ इन्तजार, शाहबाज, आरिफ व अन्य लोग शामिल थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers