गाजीपुर... खेत मे चारा काट रही महिला की हत्या,पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2025
66

By : Rizwan Ansari 

महिला की दूसरी शादी से नाराज पूर्व पति ने फावड़े से मारकर की हत्या

गाजीपुर :  जहां एक सनसनीखेज वारदात के तहत खेत मे चारा काट रही महिला की हत्या कर दी गयी।मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव की है।जहाँ पूर्व पति ने फावड़े से मारकर महिला की हत्या कर दी।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले शैलेन्द्र ने 10 वर्ष पूर्व वंदना से शादी की थी।वंदना की पूर्व में जय प्रकाश नामक व्यक्ति से शादी हुई थी।लेकिन उसने जय प्रकाश से सम्बन्ध विच्छेद कर शैलेन्द्र से दूसरा विवाह किया था।दोनों के तीन बच्चे भी है।मृतका वंदना की दूसरी शादी से उसका पूर्व पति जय प्रकाश खुन्नस खाये बैठा था।आज शाम को आरोपी पूर्व पति जयप्रकाश ने खेत मे चारा काट रही वंदना पर फावड़े से हमला कर दिया।हमले में गम्भीर रूप से घायल महिला की मौके पर मौत हो गयी।जबकि खेत मे उसके साथ काम कर रही वंदना की जेठानी घायल है।जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?