To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्य विभाग और शासन के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इन्हीं कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भी है जिसके अंतर्गत गर्भवती को कई तरह की जांच एवं प्रसव से पूर्व कई तरह की उन्हें जानकारियां दी जाती है इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन बुद्धवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर आयोजित किया गया जहां पर अप्रैल से अब तक कुल 1475 महिलाओं का निशुल्क जांचों के साथ पीपीपी मोड पर निशुल्क 944 अल्ट्रासाउंड कराया गया। वही बुधवार को 118 महिलाओं की चिकित्सीय जांच किया गया जिसमें 79 का निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय ने बताया कि इस अभियान के तहत उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की महिलाओं का प्रसव से पूर्व कई तरह की जानकारियां और जांच कराया जाता है । और इसी को लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महिला डॉ नीरज मौर्य की निगरानी में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच के साथ ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड इत्यादि करने का काम किया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1475 महिलाओं का निःशुल्क प्रसव पूर्व जांचों के साथ साथ पीपीपी मोड़ पर निःशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु 944 गर्भवती का क्यु आर कोड से माह अप्रैल 2025 से अब तक किया जा चुका है। उन्होंने बताया की केंद्र पर आई हुई महिलाओं का प्रसव पूर्व सभी जांचें डा निरज मौर्या स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ द्वारा अपनी निगरानी में स्वयं किया जाता है। जिसमें वजन, लम्बाई, पेट की जांच, बी पी, ब्लड जांच, पेशाब जांच के साथ प्रसव पूर्व इतिहास पर चर्चा के साथ उनकी काउंसलिंग कि जाती है। एवं अंतिम त्रौमास में आई सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव स्थान (सरकारी) हेतु प्रोत्साहित करते हुऐ उनके फैसले में मदद कि जाती है। जिससे उनका प्रसव स्वास्थ्य ईकाई में प्रशिक्षत चिकित्साधिकारी की देख रेखा में हो।इस अवसर पर HRP चिन्हित सभी गर्भवती महिलाओं को विशेष निगरानी रखी जाती है। जिससे उनका एवं आने वाले बच्चों दोनों स्वस्थ्य रहे एवं आवश्यकता अनुसार ऐसी महिलाओं की जांच प्रत्येक माह विशेष निगरानी के साथ किया जाता है। तथा घर से आने एवं जाने के लिए निशुल्क 102 ऐम्बुलेंस हेतु सेवाएं उपलब्ध रहती है। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक माह के 1,9,16 एवं 24 को मनाया जाता है एवं अवकाश कि दशा में अगले दिन। आज कुल 118 में 79 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु क्यु आर कोड जनरेट किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers