मिलर्स की कमजोर मांग से सोयाबीन में सीमित तेजी-मंदी

By: Surendra
Jul 14, 2025
61

मुंबई : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा तेल तथा मील में कारोबार कमजोर रहने से क्रशिंग-प्रोसेसिंग प्लांटों को ऊंचे दाम पर सोयाबीन खरीदने का प्रोत्साहन नहीं मिल रहा।

प्लांट भाव

सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी भाव सीजन के आरंभ से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4892 रुपए प्रति क्विंटल से 10-15 प्रतिशत नीचे चल रहा है और रिकॉर्ड सरकारी खरीद के बावजूद बाजार मजबूत नहीं हो सका।

तेजी-मंदी

5-11 जुलाई वाले सप्ताह के दौरान सीमित कारोबार के बीच सोयाबीन के दाम में 25-50 रुपए प्रति क्विंटल की मामूली तेजी-मंदी देखी गई। सरकारी स्टॉक की भी बिक्री हो रही है। उसका प्लांट डिलीवरी मूल्य 4450-4550 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है।

सोया तेल (रिफाइंड)

सोया रिफाइंड तेल में भी मांग ज्यादा नहीं है जिससे इसकी कीमतों पर काफी हद तक दबाव बना हुआ है। हालांकि मध्य प्रदेश के देवास एवं पीथमपुर की एक-एक इकाई में इसका दाम क्रमशः 15 रुपए एवं 10 रुपए प्रति 10 किलो तेज हुआ लेकिन महाराष्ट्र में भाव स्थिर रहा या उसमें 5 रुपए की नरमी रही। कोटा, मुम्बई, कांडला एवं हल्दिया में सोयाबीन तेल का भाव पिछले स्तर पर ही बरकरार रहा। 8 जुलाई को प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में 2 लाख बोरी सोयाबीन की आवक हुई जबकि प्रत्येक बोरी 100 किलो की होती है।

सोया डीओसी

घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर होने से सोया डीओसी की कीमतों में 100 से 800 रुपए प्रति टन तक की गिरावट दर्ज की गई जबकि मध्य प्रदेश की एक इकाई में इसका भाव 3300 रुपए घटकर 30500 रुपए प्रति टन पर आ गया। महाराष्ट्र तथा राजस्थान के प्लांटों में भी आमतौर पर सोया डीओसी का दाम 200-500 रुपए प्रति टन नीचे आया। वैसे महाराष्ट्र की एक इकाई में यह 400 रुपए सुधरकर 30500 रुपए प्रति टन पर पहुंच गया।

बिजाई / उत्पादन

खरीफ सीजन के एक महत्वपूर्ण तिलहन-सोयाबीन की बिजाई काफी पहले शुरू हो चुकी है और शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद अब इसका उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष से आगे निकलता प्रतीत हो रहा है। इंदौर स्थित संस्था- सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के उत्पादन क्षेत्र में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आने की संभावना व्यक्त की है इसलिए जब तक बिजाई की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक इस पर नजर रखना आवश्यक होगा।

एमएसपी में बढ़ोत्तरी

सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 सीजन के 4892 रुपए प्रति क्विंटल से 436 रुपए बढ़ाकर 2025-26 सीजन के लिए 5328 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?