एक पेड़ माँ के नाम” ,जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया वृक्षारोपण

By: Izhar
Jul 09, 2025
18

गाजीपुर : माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.07.2025 को किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर के परिसर में प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया।

प्रभारी माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बताया गया कि ऐसे वृक्ष लगाये गये है जो आक्सीजन प्रदान करते है व कुछ ऐसे वृक्ष भी है जो फलदार है, कहॉ भी गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। इसी उद्देश्य से हम लोगों ने आज जो पेड़ लगाये है वो मॉ को समर्पित कर लगाये गये है।

इस अवसर पर  विजय पाल, प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर,  अली रजा, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 पी.ए. एक्ट गाजीपुर, शक्ति सिंह-।, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01/नोडल अधिकारी, लोक अदालत गाजीपुर, अभिमन्यु सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-04 गाजीपुर, राम अवतार प्रसाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-01 गाजीपुर,  विजय कुमार IV    अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, हार्दिक सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड गाजीपुर व अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं किशोर न्याय बोर्ड के कर्मचारीगण उपस्थित हुए।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?