सपा नेता सूर्यनाथ यादव की भतीजी पल्लवी यादव का नीट- मेडिकल में चयन होने पर सम्मान समारोह में भव्य स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2025
416

By : रिजवान अंसारी 

यादव महासभा के सदस्य ,सपा के नेता व जिले के ग्राम प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य , ब्लॉक प्रमुख सहित गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया

गाजीपुर : ग्रामसभा धावा के पूर्व प्रधान सूर्यनाथ यादव की भतीजी पल्लवी यादव पुत्री श्री अमरनाथ यादव जी डिप्टी एसपी की पुत्री ने नीट- मेडिकल के एग्जाम में क्वालीफाई करने के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के द्वारा पल्लवी यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने संबोधन में बताया कि होनहार बच्चें किसी के मोहताज नही होते उनके हुनर लग्न से हर रास्ते खुले है सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी यादव महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव ने बताया कि पल्लवी यादव से समाज के हर बच्चे को प्रेरणा लेनी चाहिए और मेहनत करके अपनी मंजिल को हासिल करना चाहिए सम्मान समारोह के आयोजक सपा नेता सूर्यनाथ यादव ने सबका आभार जताया और बताया कि ये उपलब्धि मेरे गाँव के बड़े बुजर्ग और जिले के शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मिली है इस अवसर पर नगीना यादव पूर्व मंत्री, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव ,ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव , महेश यादव  जिला पंचायत सदस्य, नागेन्द्र यादव जोगी जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन गाजीपुर, पंकज यादव जिला पंचायत सदस्य करण्डा ,राहुल यादव जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, पंकज यादव प्रधान पकड़ी , संजय यादव प्रधान बबेड़ि ,शैलेन्द्र यादव प्रबंधक गार्डन पैलेस,अमित ठाकुर जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?