To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : पत्रकार एवं जिला प्रशासन के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्थाई समिति के सदस्यो से परिचय प्राप्त किया । उन्होने कहा इस जिले की पत्रकारिता सकारात्मक रूप से काम कर ही है। जमीनी हकीकत पत्रकार को मालूम होती है जिसके माध्यम से जिले की विभिन्न खबरे मिलती रहती है, जो जनहित से जुड़ी होती है। उन्होने कहा कि जनहित से जुड़ी जिन ख़बरों की जानकारी प्रशासन तक पहुचंती है उस पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
बैठक में जिलाधिकारी ने पत्रकारिता के दौरान जनपद मे पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने जनपद में पत्रकारिता के दौरान पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि अबतक 03 शिकायत पत्र प्राप्त हुए है जिसमें राम जनम कुशवाहा जिला संवाददाता हिन्दी दैनिक स्वतंत्र जनभारती द्वारा प्रा0विद्यालय ददरीघाट सदर गाजीपुर के सम्बन्धित शिकायती पत्र दिया गया जिसपर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से उक्त घटना के सम्बन्ध मे पत्राचार करते हुए आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। दूसरी शिकायती जिसमे बृजनारायण पाठक क्षेत्रीय संवाददाता भांवरकोल द्वारा यह शिकायत की गयी कि अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के विभिन्न सदस्यों द्वारा विभिन्न नामों से कभी स्वयं वादी के रूप मे तथा कभी अपने परिचित द्वारा एस0सी0/एस0टी0 का मामला दर्ज कराने व स्वयं कथित घटना का गवाह बनकर परेशान करने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी । यह मामला कोर्ट मे लंबित है। जिसका निस्तारण कोर्ट द्वारा ही किया जायेगा। शिकायतकार्ता गिरीश कुमार पाण्डेय ब्यूरो ज्ञान शिखा टाईम्स द्वारा सरकारी नाली पर कब्जा करने वाले को संरक्षण और शिकायतकर्ता के उपर फर्जी मुकदमा करने वाले लेखपाल और कानून-गो के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे शिकायती पत्र दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सैदपुर को मामले की जॉच कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। बैठक मे ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय उर्फ दरोगा पाण्डेय द्वारा ग्रामीण स्तर पर पत्रकारिता के दौरान आने वाले समस्याओ के सम्बध मे जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया । उन्होने तहसील स्तर पर पत्रकारों के साथ मासिक बैठक करने का अनुरोध किया जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी अपने स्तर से बैठक हेतु विचार कर सकते है। बैठक मे सदस्यो द्वारा जनपद मे बनाये जाने वाले सूचना संकुल निर्माण हेतु निःशुल्क जमीन के चिन्हाकन के लिए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया।
बैठक मे जिलाधिकारी ने चर्चा के दौरान सदस्यो से सुझाव भी लिये। बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा पत्रकारिता के दौरान जनपद के समस्त कार्यालयों/तहसीलों/ब्लाक मुख्यालयो/थानो पर मान्यता प्राप्त/गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिससे उन्हे पत्रकारिता के दौरान अधिकारियो द्वारा न पहचाने जाने के कारण होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिला सूचना अधिकारी को जनपद के समस्त कार्यालयो/तहसीलो/ब्लाक मुख्यालय/थानो पर मान्यता प्राप्त/गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची सम्बन्धित संस्था से प्राप्त कर भेजने का निर्देश दिया। बैठक मे सम्मानित पत्रकारों द्वारा प्रशासन एवं पत्रकार के बीच आपसी ताल-मेल एवं सौहार्द को बेहतर बनाये रखने से सम्बन्धित सुझाव की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने पत्रकार हित मे उठाई गई मागों पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, कमलेश कुमार पाण्डेय उर्फ दरोगा पाण्डेय, अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार, अशोक कुमार श्रीवास्तव जनमुख, प्रमोद कुमार राय तरूण मित्र, उधम सिंह जीयो न्यूज, उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers