To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के अंतर्गत चलने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनगांवा का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिए वर्चुअल असेसमेंट राष्ट्रीय असेसर डॉ संतोष कार्यालय एवं डॉ आरती सोनी के द्वारा किया गया। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनगांवा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के सभी मानकों पर खरा पाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार राव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडे के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनगांवा का क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिए सभी मानकों को ध्यान में रखकर पूरा करने का प्रयास किया गया है। और इसी के तहत वर्चुअल रूप से इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर का अधिकारी द्वय के द्वारा किया गया और सभी मानकों में उक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर खरा पाया गया।
बता दे की एनक्वास का अर्थ है राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक। यह भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है. यह कार्यक्रम सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने में मदद करता है.
एनक्वास कार्यक्रम में, स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मूल्यांकन किया जाता है और उनकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए जाते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से, मरीजों को बेहतर इलाज, देखभाल और एक अच्छा माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है.
एनक्वास प्रमाणीकरण, किसी भी स्वास्थ्य संस्थान के लिए एक सम्मान और भरोसे की मुहर होती है. यह दर्शाता है कि संस्थान में मरीजों को इलाज, देखभाल, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाएं राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिल रही हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार , डिविजनल क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ प्रवीण सोलंकी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ,जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अनिल कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान बनगांवा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजुद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers