कड़ी सुरक्षा के बीच जिला के तकरीबन 550 जगहों के ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गई बकरीद की नमाज

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 07, 2025
292

By : रिजवान अंसारी 

एसपी ने कहा जिले के सभी 550 जगहों के ईदगाह व मस्जिदों में सकुशल नमाज संपन्न

एसपी ने की अपील शासन के गाइडलाइन के मुताबिक बकरीद पर्व पर की जाएगी जानवरों की कुर्बानी

कुर्बानी के दौरान जानवरों के अपशिष्ठ को डिस्ट्रॉय करने के लिए नागपालिक परिषद व नगर पंचायतों को भी दिए गए है निर्देश

गाजीपुर : जनपद में बकरीद के पर्व पर कड़ी सुरक्षा के बीच 550 ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह ड्रोन कैमरों की निगरानी में नमाज अदा की गई, तो वहीं गाजीपुर शहर के विशेश्वरगंज ईदगाह पर खुद जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

यहां पर शनिवार की सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की। एसपी डॉ. ईरज राजा ने जानकारी दी कि जिले के सभी 550 स्थानों पर नमाज सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी और संयम तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।

एसपी ने यह भी साफ किया कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही कुर्बानी की जाएगी, और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर पूरी तरह रोक रहेगी।

इसके अलावा, कुर्बानी के दौरान जानवरों के अवशेष या अपशिष्ट को डिस्ट्रॉय करने के लिए नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे और किसी भी तरह की अशांति न हो।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आया। हर संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और ड्रोन से निगरानी रखी गई । ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके।






Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?