राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत हुआ कार्यक्रम,कार्यक्रम में 498 दिव्यांगों को प्रदान किये गए सहायक उपकरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 06, 2025
359

By : Rizwan Ansari 

गाजीपुर : जनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान 498 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। जनपद में कुल 1868 दिव्यांगों को उपकरण वितरण की योजना है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री वर्मा ने राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत की आलोचना कर 140 करोड़ देशवासियों का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसी बातें करते हैं जो दुश्मन देशों को अच्छी लगती हैं।

राहुल गांधी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम में सुनाई गई लंगड़े घोड़े की कहानी पर टिप्पणी करते हुए वर्मा ने कहा कि यह कहानी कांग्रेस और राहुल गांधी की स्थिति को दर्शाती है।

जाति जनगणना के मुद्दे पर अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार 60 वर्षों में जाति जनगणना नहीं करा पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े समाज की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता और सभी दल जाति जनगणना का स्वागत कर रहे हैं।

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार समेत तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?