GLF India के संस्थापक मनीष तिवारी राधे और अध्यक्ष योगी प्रवीण राय के तत्वाधान मे वृक्षारोपण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 06, 2025
40

By : Rizwan Ansari

गाजीपुर : 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया (GLF India) के माध्यम से काशी हिंदू विश्व विद्यालय में GLF India के संस्थापक मनीष तिवारी राधे और अध्यक्ष योगी प्रवीण राय के तत्वाधान मे  वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया गया,

जिस में मुख्यअतिथि प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त वरुणा, डॉ एस एन शंखरवार चिकित्सा अधीक्षक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,डॉ आर एन चौरसिया विख्यात चिकित्सक न्यूरोलॉजी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रो राजेश सिंह सहायक मुक्त कुलानुशासक डॉ अरुण कुमार j कुशल चिकित्सक शिवाकांत मिश्रा प्रभारी निरीक्षक लंका, के साथ समस्त छात्र सम्मलित रहे,

यह कार्यक्रम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान परिसर में संपन्न कराया, वाराणसी समेत अन्य जिले जैसे चंदौली मऊ ग़ाज़ीपुर बलिया जैसे अन्य जिलों में भी GLF India द्वारा कार्यक्रम कराया गया जिसमें सचिन सिंह गोलू, प्रभात पांडे, साहिब हुसैन, राहुल राय कई छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?