To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जनपद में संभावित बाढ एवं कटान के दृष्टिगत संचालित सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी की निर्माणाधीन परियोजनाओ का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थलो पर कटानरोधक कार्याे का जायजा लिया एंव सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील जमानियॉ व सेवाई अन्तर्गत गहमर, बारा, बरेजी, कपूरा घाट, सुरहॉ एवं जमानियॉ पम्प हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण मे जिलाधिकारी मौके पर हो रहे कार्याे की गुणवत्ता परखी तथा कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार को अधिक से अधिक मजदूरो/ उपकरणो की संख्या बढाते हुए 20 जून 2025 तक प्रत्येक दशा मे समस्त कटानरोधी (बोल्डर पैचिंग) कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण अन्तर्गत के कर्मनाशा नदी बाये तट पर ग्राम सुरहॉ हो रहे कटानरोधक कार्य मे सुरक्षा हेतु क्रेटेड स्टोन बोल्डर पिंचिग कार्य न होने पर लेखपाल एवं सिचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कस्तकारो के साथ समन्यवक बैठक करते हुए सहमति की दशा में कार्य कराया जाय। इसी क्रम में ग्राम बारा व जमानियॉ पम्प हाउस में कार्यो में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी के अधि0 अभि0 को निर्देशित किया कि ठेकेदार को कडी़ चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया जाय। बारा गॉव में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी भदौरा एवं ए0डी0ओ पंचायत भदौरा को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ से पहले सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाय इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। मौके पर अधिशासी अभियन्ता सिचंाई, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार, उपजिलाधिकारी जमानियॉ ज्योति चौरसिया, एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers