मुख्य विकास अधिकारी ने आवंटित आवास निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2018
348

By: मुज़म्मिल खान

गाज़ीपुर:  जमानिया मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने विकास खण्ड जमानियॉ में स्थित ग्राम पंचायत तयरी मुसहर बस्ति में लाभार्थियों को आवंटित आवास निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । ग्राम की मुसहर बस्ती मे कुल 56 परिवार को आवास आवंटित किया गया है जिसका निर्माण कार्य प्रारम्भ है। वित्तीय वर्ष 2016 में 16 आवास बन गये थे जिनका पलस्तर व दरवाजा अभी तक पूर्ण नही होने न प्रधान को सख्त निर्देश दिये कि 25 नवम्बर, 2018 तक किसी भी हालत में पूर्ण करा दिया जाये अन्यथा न होने पर एफ.आई.आर.दर्ज करा दिया जायेगा। विकास खण्ड अधिकरी को निर्देश दिया गया कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को तत्काल आवास आवंटित कराकर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाय। ग्राम में मुसहर बस्ती के समस्त गरीब परिवार को अन्त्योदय कार्ड, जॉब कार्ड, शौचालय, पात्र व्यक्तियों का पेशंन एवं आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विद्युत की व्यवस्था न होने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत चतुर्थ  छठ पर्व के बाद  निःशुल्क कनेक्शन देने का निर्देश दिया। मौके पर शिक्षामित्र-आगनवाड़ी-सफाईकर्मी को कार्य में लापरवाही पर स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने का निर्देश दिया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?