एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ गाजीपुर ने जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2025
174

गाजीपुर : उतर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठा० मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ जनपद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांग को लेकर माननीय उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय गाजीपुर को सौंपा ।

ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन ने कहा है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हम सभी संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान अगर किसी कार्य ने बढ़ा आती है या मरीजों को कोई दिक्कत आती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि हमारी सात सूत्रीय लंबित मांगों में से सरकार ने कोई भी मांग पूरी नहीं की है हम लोगों को बार बार झूठा आश्वासन दिया जाता है। हमारी विशेष मांग 

1- म्युचुअल स्थानांतरण तत्काल लागू किया जाय।

2- संविदा कर्मचारियों हेतु ईपीएफ०,  ग्रेड पे व DA का निर्धारण करना ।

3- एन०एच०एम० में 7 , 10 ,15 व 20 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस दिया जाना ।

4- आरसीएच ( एमसीटीएस० ) ( एचएमआईएस०) कंप्यूटर ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन करना ।

5-एच०आर०ए० का लाभ दिया जाय।

6- स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाय। 

7- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का चार वर्ष से लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र किया जाय।

संगठन ने अवगत कराया हैं कि यदि 5 जून 2025 तक मांगे नहीं मानी गई तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा ।

 इस अवसर पर  संगठन के मिथिलेश कुमार सिंह अनिल शर्मा मिथिलेश कुमार कविता भारद्वाज अमरदीप पाल राधेश्याम यादव मोहम्मद अजहर खान डॉक्टर शाहबाज डॉक्टर प्रीति चौबे दुर्गा प्रसाद कनौजिया सुनील कुमार रवि प्रकाश चौरसिया अमित कुमार संतोष कुमार  अरुण कुमार सिंह सोमारू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?