सम्मानित होंगे जिले के तीन वरिष्ठ पत्रकार

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2025
210

गाजीपुर :  देश में कार्यरत पत्रकारों के हितार्थ समर्पित पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया” ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।  जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया” के राष्ट्रीय सलाहकार डा. ए. के. राय ने बताया कि 

संगठन प्रति वर्ष ऐसे पत्रकारों को सम्मानित करता है जिन्होंने उत्कृष्ट पत्रकारिता के साथ साथ समय समय पर पत्रकारों एवं संगठन की आवाज को अपने सम्मानित समाचार पत्र, न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल के माध्यम से बुलंद करने में

सहयोग दिया है। इसी क्रम में संगठन ने गाज़ीपुर के तीन पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ‌ इसमें विधान केशरी हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख डा. बृजानन्द तिवारी, दैनिक शाक्य समाचार के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद कुमार सिन्हा तथा हिन्दी दैनिक प्रखर पूर्वांचल के ब्यूरो प्रमुख काशी नाथ सिंह शामिल हैं। इन लोगों को डिजिटल प्रशस्तिपत्र तीस मई को उपलब्ध कराया जायेगा और संगठन के आगामी कार्यक्रम में उन्हें मूल रूप से प्रदान किया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?