To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : जिले की सरज़मीं पर खौफ का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह का दबदबा आखिरकार पुलिस की गोली से टूट गया। गुरुवार की सुबह रामपुर मांझा थाना क्षेत्र में हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया। जवाबी फायरिंग में सन्नी सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा।
पुलिस टीम ने मौके से .32 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और मैगजीन बरामद की है। यह वही असलहा है जिसका इस्तेमाल वह इलाके में दहशत फैलाने में करता था।
थाना रामपुर मांझा में दर्ज अपराध संख्या 51/2025 के तहत सन्नी सिंह को अवैध असलहे की बरामदगी हेतु बुधवार रात देवचन्दपुर लाया गया था। लेकिन गुरुवार सुबह अचानक उसने मौका देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए संयमित लेकिन सटीक जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
दहशत का नाम था ‘सन्नी सिंह’-
देवचन्दपुर गांव का रहने वाला कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह रामपुर माझा थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, डकैती, गैंगस्टर, गुंडा और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकार्ड में उसका नाम अपराध की दुनिया के काले अक्षरों में दर्ज है।
पूछताछ में सन्नी सिंह ने माना कि उसने क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने और पुलिस को चकमा देने के लिए गोली चलाई थी। लेकिन पुलिस की रणनीति और मुस्तैदी के सामने उसका ये मंसूबा नाकाम रहा।
पुलिस टीम की बहादुरी में प्रभारी निरीक्षक श्री बिन्द कुमार, थाना रामपुर मांझा, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, चौकी प्रभारी पैकवली शामिल रहे।
सशस्त्र पुलिस बल की टीम फिलहाल घायल अभियुक्त का इलाज नजदीकी पीएचसी देवकली में चल रहा है। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers