खोई हुई बालिका को पुलिस ने बरामद कर सकुशल परिजन को सुपुर्द किया गया

By: Izhar
May 14, 2025
233

गाजीपुर : थाना जंगीपुर व पीआरवी पुलिस टीम द्वारा 04 वर्षीय बालिका को बरामद कर सकुशल परिजन को सुपुर्द किया गया।

मंगलवार के दिन एक चार वर्षीय बालिका नगर में लावारीस हालत में घूमती हुई पाई गई . नगरवासीयो ने उसकी पहचान आस पास के लोगों सहित सोशल मिडिया के माध्यम से कराया ताकी बालिका अपने परिजनों तक पहुच जाए जब काफी देर तक बालिका को कोई लेने नहीं आया तब लोगों ने इसकी सूचना जंगीपुर पुलिस को दिया।जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने त्वरित कराई कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों की तलाश में जुट गए. पुलिस की तत्परता काम आई और बिरनो थाना क्षेत्र के आराजी ओडासन गांव निवासी अखिलेश यादव पुत्री आकृती यादव उम्र (4वर्ष) बुधवार के दिन अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकली थी और कैसे जंगीपुर तक पहुच गई उसे खुद पता नहीं चला थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक कुमार तिवारी की सतर्कता व मानवी संवेदना रंग लाई जिसके कारण मात्र एक घंटे के अंदर खोई हुई बालिका की मां रेखा यादव पुलिस तक पहुची और पुलिस ने खोई हुई बच्ची को उसकी मां की गोद में शौप दिया।बेटी को सकुशल पाकर मां सहित परिजनों की आंखें नम हो गई उन्होंने इसके लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को धन्यवाद दिया । 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?