गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित रफ्तार डम्फर ने ले ली युवक की जान।

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2025
340

By : रिजवान अंसारी 

थाना करंडा क्षेत्र के लीलापुर पुलिया के पास डंफर की चपेट में आए बाइक सवार।

दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल, डंफर लेकर चालक फरार।

गुस्साए ग्रामीणों ने पीछे आ रहे दूसरे डंफर को किया आग के हवाले, धू धू कर जला डंफर।

मौके पर दमकल के साथ साथ पहुंचा पुलिस और प्रशासन, SDM ने की दुर्घटना की पुष्टि।

गाजीपुर : जिले के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर पुलिया के पास बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें लीलापुर गांव निवासी लक्की निषाद (पुत्र इंद्रजीत निषाद) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी कृष्णा निषाद (पुत्र रामावतार निषाद) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद डंफर चालक डंफर लेकर मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसके पीछे चल रही दूसरी डंफर को रोक लिया और उसे आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक डमफर खाक हो चुका था।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि फिलहाल मौके पर शांति है। घायल को अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?