स्मार्टपुर नोकिया हब का मा. रेल राज्य मंत्री ने किया फीता काटकर किया शुभारम्भ

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 04, 2018
352

By: मुज़म्मिल खान 

गाजीपुर  : स्मार्टपुर डिजिटल विलेज ईकोसिस्टम नोकिया एजेन्सी के माध्यम से नोकिया के सामाजिक दायित्व योजना के अन्तर्गत मा. मंत्री जी के सहयोग से जनपद गाजीपुर में 10 स्थानो में 5 स्मार्ट अब का जनपद गाजीपुर के सांसद, मा. रेल राज्य मंत्री एवं दूरसंचार मंत्री मा. मनोज सिन्हा जी ने ब्लाक- जमानियॉ के ग्राम -सरइया में बने स्मार्टपुर नोकिया हब का फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया उसके उपरान्त बनाये गये हब का अवलोकन किया। 

जनपद गाजीपुर में 5 ब्लाको में स्मार्टपुर नोकिया हब का मा.मनोज सिनहा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिलापट्ट का उद्घाटन किया गया, जिसमें ब्लाक भदौरा के ग्राम-करहिया, ब्लाक-सादात के भीमापार, ब्लाक-जखनिया के ग्राम-दुल्लहपुर,ब्लाक-मरदह के ग्राम-मुबारकपुर एवं ब्लाक जखनिया के ग्राम सरइया में ग्रामीण स्मार्टपुर नोकिया हब उद्घाटन कर ग्रामीण की एक नई सौगात दी। जिसमें ब्लाक-मरदह में ग्राम पारा, ब्लाक-भदौरा में सायर, ब्लाक-सादात में ग्राम नायकडीह, ब्लाक-करण्डा में जमुवान एवं सदर ब्लाक के गाजीपुर में चक अब्दूल वाहाब में स्थापित माह नवम्बर, 2018 तक चालू कर दिया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में ग्रामीणो को बताया कि ग्रामीणों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए समस्त कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका, शासन, एवं मनोरंजन इन सभी का इस हब के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। शहर में आने की जरूरत नही सबकुछ आपको स्मार्टपुर डिजिट नोकिया हब के माध्यम से मिलेगा। जैसे -नये पुराने में सुधार आधार कार्ड बनवाना, जाति, निवास, आय, स्कूल के बाद टयूशन की सूविधा कक्षा -1से 10 बच्चों के लिए, की शिक्षा प्राप्त करना, सभी के लिए हर उम्र के बच्चे बूढे़ महिला पुरूष-जो भी सीखना चाहे, पैन कार्ड, सरकारी पेंशन का आवेदन जमा, करियर काउंसलिंग, नौकरी के लिए आवेदन, एप्लीकेशन, रोजगार, सम्बन्धित ऑनलाइन सेवाओं से जुडे़, ज्ञानवर्धक मनोरंजन सेवाएं ग्राम वासियों के लिए, फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंटिंग, लेमिनेशन इत्यादि-सस्ते दामों पर उपलब्ध, बैंक की सुविधा पैसे ट्रांसफर, पैसे की जमा-निकाशी, नए खाते खुलवाना, स्वास्थ्य सेवाओं मेें हर महीने डॉक्टर गॉव में-हेल्थ चेक उप, डॉक्टर द्वारा संप्रेषण रेफेर करने की सुविधा, स्वास्थ्य जॉच-ई.सी.जी., एसपीओ-2, एन.आई.बी. पी., टेम्प, ब्लड-ग्लूकोज, ब्लडप्रेसर,ए.सी.जी. इत्यादि की जॉच एवं अन्य कोई भी सुविधा का लाभ नोकिया हब से आपको मिलेगा। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?