मिशन 2027 फतेह उत्तर प्रदेश के सिलसिले में, AIMIM की कोशिशें लगातार तेज

By: Khabre Aaj Bhi
May 01, 2025
240

By : रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर : मिशन 2027 फतेह उत्तर प्रदेश के सिलसिले में, AIMIM की कोशिशें लगातार तेज होती जा रही हैं। पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष जनाब इसरार अहमद साहब की सरपरस्ती में, गाजीपुर ज़िले में एक अहम बैठक का इनक़ाद किया गया।

इस मौके पर गाजीपुर के मुअतबर उलमा हज़रात और हाफिज सहेबान की मौजूदगी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पैग़ाम और मिशन का तआर्रुफ़ कराया गया।हिफ्ज मुकम्मल करने वाले बच्चों को इनाम देते हुए, गुलपोशी और खुशबू रुमाल इस शानदार प्रोग्राम में, हिफ्ज मुकम्मल करने वाले हुफ्फाज़ की हौसला अफ़ज़ाई की गई,उन्हें गुलपोशी कर खुशबू रुमाल पेश किए गए।इस मौके पर AIMIM के पूर्व प्रत्याशी, सदर विधानसभा 375 के डॉ. आदिल साहब भी शिरकत फरमाये। उन्होंने मजलिस की नीतियों और मज़बूत आवाज़ को जनता के सामने रखा।मिशन 2027 की ये शुरुआत है एक नए सियासी दौर की — जहां हर अवाम की आवाज़ को सुनने और उठाने के लिए AIMIM तैयार है। आइए! मजलिस का साथ दें, अपने हुक़ूक़ के लिए आवाज़ बुलंद करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?