सेंट जॉन्स स्कूल की छात्रा मोबशरा वसीम ने जनपद के होनहारों में हासिल किया मुक़ाम

By: Khabre Aaj Bhi
May 01, 2025
284

By : रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर :  ISC बोर्ड 2025 के घोषित परिणाम में गाज़ीपुर सेंट जॉन्स स्कूल 12 वीं की विज्ञान वर्ग की छात्रा मोबशरा वसीम ने 91.40% अंक हासिल कर जनपद के टॉप- 05 होनहारों में स्थान बनाने में कामयाब रही हैं। एक सवाल के जवाब में इन्होंने बताया कि भविष्य में साइंसटिस्ट बनकर देश की सम्पदा के क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। तीन से चार घंटे निरन्तर पढ़ाई में अभ्यास करने वाली मोबशरा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरु जनों को दिया है। मुहम्मदाबाद निवासी मोबशरा ने बताया कि प्रतिदिन 50 किलोमीटर स्कूल का सफ़र आसान नहीं है। लेकिन इरादे और हौंसले मज़बूत हों तो हर बाधाएं कमज़ोर नज़र आती है। मोबशरा के पिता वसीम रज़ा जनपद के वरिष्ट पत्रकार हैं और माता गृहिणी हैं। इनकी सफलता पर स्कूल के गुरुजन, मित्र और परिवारिक जनों ने मोबशरा और इनके माता-पिता को बधाईयां दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?