भाजपा ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर धरना और प्रदर्शन किया

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 30, 2025
47

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : शिव पार्वती का अर्धनारीश्वर रूप जिसे पूरा सनातन धर्म के मानने वाले लोग काफी सालों से इस रूप का पूजा करते चले आ रहे हैं तो वहीं सियासत में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ अखिलेश यादव का अर्धनारीश्वर रूप की तस्वीर लगाकर दलित वोट बैंक पर सेंध करने की राजनीति करने के लिए जारी किए गए पोस्टर के बाद भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है और आज गाजीपुर के अंबेडकर पार्क में अंबेडकर के अपमान को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अगुवाई में भाजपा के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर धरना और प्रदर्शन किया इस दौरान राज्यसभा सांसद ने जहां अखिलेश यादव को दिमाग से हाफ का डाला तो वही जिला अध्यक्ष ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को इस मामले पर पार्टी की तरफ से माफी मांगने की भी बात कही।

संविधान खतरे में बताकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर जहां सपा कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल के लोग राजनीतिक करते चले आ रहे थे वही आज समाजवादी पार्टी ने इससे भी दो कदम आगे बढ़कर बाबा भीमराव अंबेडकर के साथ अपना एक अर्धनारीश्वर स्वरूप की तस्वीर लगाया जिसे देखने के बाद भाजपा के लोग भड़क गए और पूरे प्रदेश में इसको लेकर धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी में गाजीपुर के अंबेडकर पार्क में भी धरना किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि अखिलेश यादव अब पूरी तरह से दिमाग से हाफ हो चुके हैं क्योंकि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ जो इस तरह का कृत्य तक करता हो वह हांफ ही कहा जाएगा तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने इस पूरे मामले पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि तमाम विदेश नीति के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसराइल और फिलिस्तीन जैसे मामलों पर भी गाजीपुर के सांसद अपना बयान जारी करते हैं तो इस मामले पर भी अफजाल अंसारी जो गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि है उन्हें भी एक प्रेस वार्ता कर इस कृत्य पर माफी मांगनी चाहिए यदि माफी नहीं मांगी जाती है तो यह आंदोलन धीरे-धीरे अब गांव की तरफ बढ़ेगा और यह व्यापक रूप लेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?