गाजीपुर पुलिस की दबिश में फंसा पाक्सो एक्ट का आरोपी, अमारी गेट से दबोचा गया दीपक चौहान

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2025
212

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर (दुल्लहपुर) : जिले में बाल यौन अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए दुल्लहपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक चौहान को पुलिस ने अमारी गेट क्षेत्र से धर दबोचा।

थानाध्यक्ष दुल्लहपुर के निर्देशन में उपनिरीक्षक जगतपति मिश्र मय हमराह टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 59/25 धारा 137(2), 65(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त दीपक चौहान पुत्र बद्री चौहान, निवासी मीरपुर अमरौरा, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त के विरुद्ध दुल्लहपुर थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले तत्वों को कड़ा संदेश गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगपति मिश्र मय टीम शामिल रहे। थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?