To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : अखिल भारतीय यादव महासभा गाजीपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष, समाजसेवी, शिक्षक व लोकप्रिय जननायक स्वर्गीय राम अवतार यादव जी की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव बबेडी स्थित प्रवीण यादव के आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर यादव महासभा के पदाधिकारीगण, सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. राम अवतार यादव जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक हरिद्वार यादव ने की, जबकि पदाधिकारी मंडल से मदन यादव, रामविजय यादव, प्रवीण यादव, सन्तोष यादव, हरेंद्र यादव, दिनेश यादव और उपेन्द्र यादव समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय यादव जी के जीवन और उनके समाज सेवा के कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि राम अवतार यादव जी न केवल यादव समाज के बल्कि पूरे जिले के सम्मानित व समर्पित शिक्षक नेता थे, जिन्होंने सदैव समाज में एकता, भाईचारा और विकास की भावना को आगे बढ़ाया। उनके द्वारा की गई कई सामाजिक कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
यादव महासभा के संरक्षक हरिद्वार यादव ने कहा कि स्वर्गीय अवतार जी के पदचिह्नों पर चलकर समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को जीवित रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय यादव जी का जीवन सादगी, संघर्ष और सेवा का प्रतीक था, जिसे आने वाली पीढ़ियों को जानना और समझना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिद्वार यादव, मदन यादव, रामविजय यादव, प्रवीण यादव, उपेन्द्र यादव, मंजय यादव, अमृत यादव, वीरेंद्र यादव, राम ज्ञान यादव, ओम प्रकाश यादव, दिनेश यादव, देवेन्द्र यादव, रामजी यादव, संतोष यादव, लालजी यादव, मनोज बिंद, संजय पाल, विभा पाल, राम जी यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित सभी जनों ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय राम अवतार यादव जी की स्मृतियां और कार्य सदैव हमारे बीच जीवंत रहेंगे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers